Breaking News

इन चैनलों में पीएम मोदी को स्टंट करते देख सकेंगे आप…

नई दिल्ली,डिस्कवरी चैनल ने 12 अगस्त को प्रसारित होने जा रहे मैन वर्सेज वाइल्ड के अपने स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आज तक के साथ साझा किया है. ये प्रोमो वीडियो 4 मिनट का है. इसमें होस्ट बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पीएम मोदी के साथ घूमते नज़र आ रहे हैं. हिमालय पर बसे इस जंगल में शेर, बाघ, हाथी, मगरमच्छ और सांप खूब पाए जाते हैं. दुनिया भर में लोग बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी की एडवेंचरस यात्रा को देखने के लिए बेताब हैं.

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण

इस नए वाले प्रोमो वीडियो में बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी ये बताते नजर आ रहे है कि भले ही आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है. इस प्रोमो वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को बता रहे हैं कि वन्यजीवों को खतरनाक नहीं मानना चाहिए. उन्होंने अपने बचपन के दिनों में जंगलों में बिताए वक्त का भी जिक्र किया. बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी को बता रहे हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम आपकी हिफाजत करना है.

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैन Vs वाइल्ड के 12 अगस्त के शो में नज़र आएंगे. इसकी पूरी शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है. जिम कॉर्बेट पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में है और यह रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए फेमस है. डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को ये शो रात 9 बजे आएगा. इस शो को एक साथ डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लेनेट, डिस्कवरी साइंस, एनीमल प्लेनेट HD वर्ल्ड, TLC, TLC HD वर्ल्ड, जीत प्राइम, जीत प्राइम HD, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर आएगा. इसे 180 देशों में देखा जा सकेगा.