Breaking News

मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के साथ ये भी कर दिया ‘अनलॉक’: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा व्यंग्य किया है।

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार पर तंज करते हुए आज कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी को फैलने से रोकने तथा पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रित करने में असफल साबित हुई है।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया “मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें ‘अनलॉक’ कर दी हैं।”

कांग्रेस नेता सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि जब विश्व बाजार में कच्चा तेल सबसे निचले स्तर पर है तो सरकार दाम बढ़कर लोगों को क्यों लूट रही है।

पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की कल यहां हुई बैठक में भी इसकी निंदा की गई और कोरोना का प्रसार रोकने में असमर्थ रहने के लिए सरकार की आलोचना की गई।