नयी दिल्ली, घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए सरकार ने सभी तरह के मास्क और पीपीई किट का निर्यात खोल दिया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने मंगलवार देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार एन – 95 सहित सभी तरह के मास्क और पीपीई के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है और इन्हें विदेश में बेचने के लिए किसी भी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है। सरकार के इस फैसले से घरेलू उद्योगों को लाभ होगा।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढावा मिलेगा।