मोदी सरकार की अग्नि-परीक्षा- सोनिया गांधी के बयान ने बढ़ायी, सरकार की धड़कनें
July 18, 2018
नयी दिल्ली, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी के बयान ने, मोदी सरकार की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिये व्हिप जारी किया है।
संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। सरकार के खिलाफ लाए प्रस्ताव पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान ने बढ़ायी मोदी सरकार की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्याबल नहीं है?
अविश्वास प्रस्ताव पर जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि आपके पास नंबर है, अविश्वास प्रस्ताव पर आप हार जाएंगी। इस सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है? टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है.
मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है। कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया। अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा होगी। बजट सत्र के दौरान भी वाईएसआर कांग्रेस आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेट्स देने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था। लेकिन उस समय लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे के चलते स्वीकार नहीं किया था।