Breaking News

सीएए पर विरोध के बीच मोदी सरकार का दूसरा बड़ा कदम,अब आएगा ये नया कानून

नई दिल्ली,देश भर में नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर विचार शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में नीति आयोग  जनसंख्या नियंत्रण पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहा है।

 

देश में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को लेकर नीति आयोग एक रोडमैप तैयार करेगा। इसके लिए दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है। आयोग इस बैठक का आयोजन पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कर रहा है। बताया जा रहा है कि आज हो रही इस बैठक में परिवार नियोजन को और प्रभावी बनाने के तौर-तरीकों पर भी विचार हो सकता है।

नीति आयोग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, इस बैठक में देश की जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा होगी। इसके लिए भिन्न-भिन्न विभागों के वरिष्ठ अफसरों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया जाएगा। पीएम मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को देश की जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने की बात कही थी, उसी क्रम में आयोग ने ये पहल की है।