नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरात के केवड़िया जाने वाली आठ ट्रेनों को रविवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये ट्रेन सरदार वल्लभभाई पटेल की केवड़िया स्थित एकता प्रतिमा तक पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए चलायी जा रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे सेक्टर से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इन परियोजनाओं में दाभोई-चंदोड़ ब्राड गेज लाइन, चंदोड़- केवड़िया नयी ब्राड गेज लाइन, प्रतापनगर-केवड़िया विद्युत लाइन प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा दाभोई, चंदोड़ और केवड़िया में नये स्टेशन भवनों की भी शुरूआत की जायेगी।