Breaking News

मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर हुआ कोरोनावायरस से संक्रमित, 1000 मरीजों को खतरा

नई दिल्ली,   दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करने वाला एक डॉक्टर  कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

इसका पता लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे इलाके में एक नोटिस चस्पा कर दिया.

इस नोटिस में आदेश दिया गया है कि जो भी लोग 12 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में आए हो वह अगले 15 दिन के

लिए खुद को होम क्वारन्टीन कर लें. घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके का है.

नक्सली मुठभेड़ में वीरता दिखाने वाले, 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

एक अनुमान के मुताबिक एक मोहल्ला क्लीनिक में रोज़ाना करीब 150-200 मरीज आते हैं.

12 से 18 मार्च के बीच एक रविवार पड़ता है जब मोहल्ला क्लीनिक बंद रहता है.

सुरक्षा बल ने नक्सली कैम्प किया ध्वस्त, बड़ी संख्या में बरामद की नक्सली सामग्री

ऐसे में माना जा रहा है कि 12 से 18 मार्च के बीच 6 वर्किंग डे में करीब 1000 मरीज इस मोहल्ला क्लीनिक में आए होंगे.

जिनपर संक्रमण का खतरा हो सकता है इसलिए उनको उनके घर मे ही क्वारन्टीन रहने के आदेश हैं.

नोटिस के मुताबिक ‘आप सभी को सूचित किया जाता है कि डॉ……मोहल्ला क्लिनिक, मौजपुर, दिल्ली Covid-19 कोरोना वायरस से

संक्रमित हो गए हैं. अत: वे सभी मरीज/लोग जो दिनांक 12/03/2020 से लेकर 18/03/2020 तक इलाज करवाने के

लिए मोहल्ला क्लीनिक मौजपुर, दिल्ली आए थे उनसे प्रार्थना है कि अगले 15 दिनों तक स्वयं को अपने घरों में सुरक्षित

(Home Quarantine) रखें. यदि कोरोनावायरस के लक्षण पता लगे तो तुरंत निम्नलिखित पते पर रिपोर्ट करें.’

यूपी सरकार ने लॉकडाउन मे, गन्ना किसानों को दी ये बड़ी छूट ?