लखनऊ, देवबंदी मसलक के इस्लामिक शिक्षण केंद्र दा़रूल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम और जमीयत उलमाएं हिदं (महमूद मदनी गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह करीब 76 वर्ष के थे।
परिजनों के अनुसार श्री उस्मान कोरोना से संक्रमित थे। गंभीर हालत में बुधवार को उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर करीब सवा बजे उन्होंने अंमित सांस ली।
श्री उस्मान के पुत्र मौलाना अफ्फान ने बताया कि मूलरुप से मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर निवासी मौलाना कारी उस्मान को आज रात दस बजे देवबंद कासमी कब्रिस्तान में नमाज ए-जनाने के बाद सुपुर्दे-खाक किया जायेगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को मंसूरपुर रोका जायेगा।
गौरतलब है कि जमीयत उलमाएं हिंद के दूसरे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के जीजा थे। कारी उस्मान को पिछले वर्ष ही दारूल उलूम का कार्यवाहक मोहतमिम नियुक्त किया गया था। उससे कुछ वर्ष पूर्व भी वह दारूल उलूम के नायब मोहतमिम पद पर रह चुके थे। कारी उस्मान ने वर्षो दारूल उलूम के मोहतमिम रहे दिवंगत मौलाना मरगुबूर्रहमान के साथ काम किया। वह बेहद विन्रम, शालीन और व्यवहार कुशल और इस्लामिक शिक्षा के प्रमाणिक जानकारों में से थे।
उनके इंतकाल पर दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ति अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम अब्दुल खालिक मद्रासी, सदर मुदर्रिश मौलाना अरशद मदनी, पूर्व सांसद महमूद मदनी आदि उलेमाओं ने शोक एवं संवेदनाएं व्यक्त की।