यहा पर खुलेगा श्री रामजन्मभूमि के लिए धन संग्रह कार्यालय

सुलतानपुर,अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। सुलतानपुर में इसके लिए कार्यालय खोला जा रहा है, जिसका उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी करेंगे।

निधि संग्रह अभियान समिति के संयोजक सुशील सिंह ने मंगलवार को बताया कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के निधि संग्रह अभियान के अन्तर्गत सुलतानपुर का निधि संग्रह कार्यालय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर परिसर में खोला जा रहा है। जिसका उद्घाटन 13 जनवरी को संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी के द्वारा सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अभियान से जुड़े पदाधिकारी व संग्रह समिति के लोग मौजूद रहेंगे।

ज्ञात हो कि निधि संग्रह के लिए कूपन आ गए हैं, इसमें 100 रुपये और 1000 रुपये तक के कूपन हैं। इससे अधिक सहयोग राशि जो देना चाहते हैं उनके लिए अलग रसीद की व्यवस्था है। इस अभियान में लोगों से अधिकतम सहयोग का आह्वान किया जा रहा है। इसे लिए पूरी टीम तैयार की गयी हैं। जो पूरे जिले में अभियान के तौर पर काम करेगी। मकर संक्रांति से कूपन वितरण का काम शुरू होगा।

इसमें विहिप, आरएसएस, विद्यार्थी परिषद सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के सदस्य तथा साधु संत भी अपने मठ से निकलेंगे और आम जनमानस से श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेंगे।

Related Articles

Back to top button