Breaking News

देश मे बदल गया मानसून का मिजाज, मौसम विभाग ने किया बड़ा संशोधन

नई दिल्ली, देश मे मानसून का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए मानसून की शुरुआत और वापसी की तारीखों को संशोधित किया है.

मौसम विभाग ने 1960-2019 के आंकड़ों के आधार पर देश के कई हिस्सों के लिए मानसून की शुरुआत और वापसी की तारीखों को भी संशोधित किया है. पिछली तारीखें 1901 से 1940 के आंकड़ों पर आधारित थीं.

बीते कुछ वर्षों में मानसून के आगमन और समापन का समय बदल चुका है. इसमें करीब एक सप्‍ताह का अंतर आया है. विशेष रूप से मध्‍य एवं पूर्वी भारत के हिस्‍सों में 3 से 7 दिनों की देरी से इस बार मानसून का आगमन होगा. दूसरी तरफ, उत्तर-पश्चिम भारत में पहले आगमन और देर से समापन की तारीख तय की गई है.

केरल में मानसून की शुरुआत 1 जून से हो सकती है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं की इस बार देश में चार महीने तक बारिश का मौसम रहेगा.