इन राज्यों में 11 जून तक पहुंचेगा मानसून


भुवनेश्वर, दक्षिण-पश्चिमी मानसून के नौ से 11 जून के बीच ओडिशा पहुंचने का अनुमान है, जिसके बाद यहां गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिल सकेगी।
सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट(सीईसी) के निदेशक डॉ शरत चंद्र साहू ने बताया कि पश्चिमोत्तर और बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून ओडिशा की ओर बढ़ेगा। कम दबाव की यह स्थिति दक्षिण-पश्चिमी मानसून के पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ने में सहायक होगा।
उन्हाेंने कहा कि मंगलवार से गुरुवार के बीच राज्य के बहुत से स्थानों तथा मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, कंधमाल और बलांगीर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी अवधि में तटीय ओडिशा के बहुत से स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।