इस दिन पड़ रहा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर….
June 20, 2019
नई दिल्ली,इस वर्ष 16 जुलाई को खग्रास चंद्र ग्रहण होने वाला है. यह चंद्र ग्रहण पूरे भारत में देखा जा सकेगा. यह चंद्र ग्रहण आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन यानी कि 16 जुलाई की रात में पड़ रहा है. जो पूरे भारत में देखा जा सकेगा.
ज्योतिष ने बताया कि 16 और 17 जुलाई की दरम्यानी रात को आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के धनु राशि पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. देर रात 1:31 बजे से सुबह 4:30 बजे तक पूरे भारत में लोग इसे देख सकेंगे.
ज्योतिष के मुताबिक, इस ग्रहण का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के लिए यह कष्टकर साबित होगा, जबकि कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए सुखकर संयोग लेकर आयेगा.