मुरादाबाद : टीएमयू कोविड हॉस्पिटल अव्यवस्थाओं को लेकर सवालों के घेरे में

मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टीएमयू कोविड हॉस्पिटल अव्यवस्थाओं को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है।

दिल्ली-लखनऊ, नेशनल हाईवे-24 स्थित अस्पताल के मरीजों ने वार्ड से निकलकर नारेबाजी की और आरोेप लगाया कि कोरोना मरीजों के लिये सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन अस्पताल में हर ओर अव्यवस्था और लापरवाही का आलम है।

इससे पूर्व 17 जुलाई को भी मुरादाबाद में टीएमयू कोविड अस्पताल में बिजनौर निवासी मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी।

मुरादाबाद हाइवे-24 पर स्थित टीएमयू कोविड हॉस्पिटल की घोर लापरवाही के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है, वीडियो में एक महिला फर्श पर पड़ी हुई साफ तौर पर नजर आ रही है जिसका मल-मूत्र चारों ओर फैला हुआ है।
हॉस्पिटल के वार्डों में फैली गंदगी को लेकर दर्जनों कोरोना मरीजों ने अस्पताल परिसर में ही टीएमयू कोविड हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है , और हॉस्पिटल के प्रबंधन पर गम्भीर आरोप भी लगाए है,
मुरादाबाद में अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो चुकी है, और ये सभी मौत टीएमयू हॉस्पिटल में ही हुई है।

Related Articles

Back to top button