वाशिंगटन , अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिक डाक मतपत्र के जरिये मतदान कर चुके हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के प्रोफेसर माइकल मैकडोनाल्ड के नेतृत्व में अमेरिका मतदान परियोजना के सोमवार को जारी डेटा से यह जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका में 1,02,96,180 लोग डाक मतपत्र के जरिये राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर चुके हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा (16 लाख), वर्जीनिया (9.77 लाख) और मिशीगन (9.65 लाख) में सर्वाधिक लोगों ने मतदान किया है।
गौरतलब है कि अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 13 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। विस्कॉनसिन, मिशीगन, पेंसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और नार्थ कैरोलिना समेत पांच प्रांतों में कराए गए हाल के सर्वेक्षण के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पांच से 10 अंकों तक आगे चल रहे हैं।