काठमांडू, नेपाल में कोरोना संक्रमण के पहली बार एक दिन में 1000 से अधिक मामले आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28,257 हो गया है।
हिमालयीन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 13,461 स्वाब परीक्षण किये गये जिसमें 1016 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी अवधि में सात और लोगों की इस बीमारी से मौत के बाद मृतकों की संख्या 114 हो गयी है। इसके अलावा 85 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब 17,580 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
नेपाल में अभी 10,563 सक्रिय मामले हैं तथा 13,926 लोग क्वारंटीन में हैं।