औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित 1083 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों की से मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात तक कोरोना के संक्रमण से 22 और लाेगों की मौत हो गयी।
विभिन्न जिलाें से एकत्रित आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में कल सबसे अधिक छह मरीजों की मौत हुई है और 288 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद नांदेड में छह लोगों की मौत 89 नए मामले, जालना में 113 नए मामले और चार मरीजों की मौत, लातून में दो लोगों की मौत और 144 संक्रमित, परभण में दो लोगों की मौत 36 नए मामले मामले, हंगोली में 18 नए मामले और एक मरीज की मौत, ओस्मानाबाद में 208 और बीड में 128 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गये।