औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,447 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,613 हो गई है।
प्रशासन ने बताया कि रविवार रात तक आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण से 28 मौतें हो चुकी हैं जिससे इस महामारी से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,099 हो गई है जबकि 21,000 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
जिलर मुख्यालयों से यूनीवार्ता को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद में सबसे अधिक 297 मामले सामने आये हैं और 09 मौतें हुई हैं। उसके बाद बी जिले में 463 नये मामले सामने आये हैं वहीं जालना में 112 मामले और चार मौतें, लातूर में 228 मामले और आठ मौतें, उस्मानाबाद में 183 मामले और तीन मौतें, परभणी में 72 मामले और चार मौतें, नांदेड़ जिले में 59 मामले और हिंगोली में कोरोना के 33 मामले सामने आये हैं।