महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 18 हजार से अधिक नए मामले


मुंबई, महाराष्ट्र में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 18,390 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,42,770 पर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान 392 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 33,407 पर पहुंच गया। विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 2,72,410 सक्रिय मरीज है जिनका इलाज विभ्भिन अस्पतालों में चल रहा हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।