एक दिन में हुई 2.31 लाख से अधिक नमूनों की जांच

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,31,095 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 82,27,802 हो गयी है।

केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,036 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,31,095 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 82,27,802 हो गयी है।

पिछले पांच दिन से प्रतिदिन दो लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button