वाशिंगटन, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पूरे विश्व के संक्रमितों की तुलना में 28 फीसदी से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 19 लाख के करीब पहुंच चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर केवल 25.9 फीसदी है। देश में अब तक 1897838 लोग संक्रमित हुए हैं।
इसी प्रकार कोरोना से अब तक 109143 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 5.75 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक 491706 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार लोगों के स्वस्थ होने की दर केवल 25.90 फीसदी ही है।
पूरे विश्व में कोरोना से अब तक 6752049 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 395233 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 2760154 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।