इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन सौ से ज्यादा लोगों से मास्क नहीं पहनने जुर्माना वसूला गया। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन कराना प्रारंभ किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को निगम सीमा क्षेत्र के सभी 19 जोन कार्यालय ने सघन अभियान शुरू किया। इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्रों में बगैर मास्क के घूमते पाए गए तीन सौ से ज्यादा लोगों पर ‘स्पॉट फाइन’ किया गया। इनसे 60 हजार से ज्यादा की राशि वसूली गई है।