मैक्सिकाे में कोविड-19 से अब तक 38 हजार से अधिक लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी, मैक्सिकाे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 736 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालाें की संख्या 38 हजार का आंकड़ा पार कर 38,310 हो गयी है।

मैक्सिको के उप स्वास्थ्य मंत्री हुजो लोपज-गटेल ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 7257 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,31,298 हो गई।

इससे एक दिन पहले लैटिन अमेरिकी देश में कोरोना संक्रमण के 6406 नये मामले सामने आये थे जबकि इस महामारी से 668 लोगों की मौत हुई थी।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 1.40 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से छह लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button