Breaking News

दुनिया भर में 4.59 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित

नयी दिल्ली, प्राण घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 4.59 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.94 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,59,67,061 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,94,325 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में इस महामारी से अब तक 91,16,184 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,30,345 लोगों की जान चली गई।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 46,963 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81.84 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 58,684 लोगों के स्वस्थ हाेने के साथ इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 74,91 लाख हो गई है। देश में कोरोना के 12,191 मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 रह गई है, जबकि 470 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,22,111 हो गया है।

ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 55.35 लाख से अधिक हो गयी है और करीब 1.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16.06 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 27,787 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 14.12 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 36,826 लोग काल के गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 11.85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,878 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 11.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 31,002 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 10.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 31,421 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक करीब 10.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,645 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,753 लोगों की मौत हो चुकी है।

पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां इस वायरस से अब तक 9.00 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,411 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.25 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,276 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 6.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,618 लोगों की मौत हुई है।

ईरान में इस महामारी से लगभग 6.12 लाख लोग संक्रमित हुये हैं और 34,864 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में करीब 5.31 लाख लोग आए हैं तथा 10,483 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,207 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 4.72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 10,910 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 4.12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11,452 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या लगभग 4.10 लाख है तथा 13,869 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.07 लाख से अधिक हो गई है और 5,923 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन ने कोरोना संक्रमितों के मामले में फिलीपींस को पीछे छोड़ दिया है और इस देश में कोरोना संक्रमण के 3.99 लाख से अधिक मामले हैं तथा 7,399 की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक करीब 3.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,221 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,252 लोगों की मौत हो चुकी है।

पोलैंड में इस महामारी से करीब 3.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5631 लोगों की मौत हुई है।

नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 3.57 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7459 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी कोरोना के करीब 3.47 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5,402 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,806 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.14 लाख लोग संक्रमित हुये हैं और 2,539 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,670, कनाडा में 10,187, बोलीविया में 8,715, रोमानिया में 6,968, मिस्र में 6,266, स्वीडन में 5,938, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,729, पनामा में 2,700 और होंडुरास में 2,669 लोगों की मौत हो चुकी है।