पेरिस, फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के गुरुवार को 41622 नए मामले सामने आए।
नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999043 पहुंच गयी है। इस बीच 165 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 34210 हो गयी है।
फ्रांस में 10166 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 1627 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में आने वाले सप्ताह में महामारी से हालात और कठिन हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।