50 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

काबुल,  सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान 50 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के बयान के अनुसार अफगानिस्तान के हेरात और घोर प्रांतों में , घोर के शहारक जिले और हेरात के चास्त.ए.शरीफ जिले में अफगान सुरक्षा बलों के समक्ष मुल्लाह नसीर, मुल्लाह रब्बानी और मुल्लाह हेसिन कमांडरों के नेतृत्व में 56 तालिबानी आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्तमान समय में शहरक आैर चाश्त.ए.शरीफ में आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों की संख्या अब 638 हाे गयी है। आत्मसमर्पण करने के पीछे मुख्य कारण शहर की सेना का दबाव माना जा रहा है। इस बीच घोर प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अब्दुल हई खातिब ने बताया कि कुंज इलाके में सुरक्षा धमकी के देखते हुए आत्मसमर्पण में कमी आयी है और स्थिति अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button