Breaking News

अमेरिका में कोरोना के 70 हजार से अधिक नए मामले

न्यूयार्क , अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 70 हजार से अधिक मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,41,539 हो गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनीवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार गुरूवार को महामारी के प्रकोप में वृद्धि के कारण 77 हजार से अधिक मामले आए थे। इसके दूसरे दिन शुक्रवार को 70 हजार से अधिक मामले देश में दर्ज किए गए है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटो में 975 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई । कोरोना की महामारी से देश में अब तक 139,176 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर देश में इस महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो जल्द ही प्रतिदिन 100,000 मामले सामने आ सकते है।