मास्को, ब्राजील में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 850,000 से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 42,000 को पार कर गई है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रलाय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया की ब्राजील में कोरोना से मृत्यु दर पांच प्रतिशत के आसपास है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों 21,704 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 892 मरीजों की मौतें हुई हैं। ब्राजील में कुल संक्रमित मामले 850,514 हैं जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 42,270 हो गई है जबकि अबतक कुल 379,200 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ें में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं मृत्यु के आंकड़े में भी इसने ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।