लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच कोविड-19 से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़ें को पार कर गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक एक लाख चार हजार 388 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है हालांकि इनमें 60 हजार 558 लोग स्वस्थ हो चुके है वहीं 1857 की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4154 नये मामले सामने आये जबकि पहले से अस्पतालों में भर्ती 3287 मरीज स्वस्थ भी हुयी और 40 की मौत हो गयी। इस अवधि में सबसे ज्यादा 459 मरीज कानपुर में मिले वहीं लखनऊ में यह संख्या 336 रही। इसके अलावा प्रयागराज में 204,गाजियाबाद में 139,वाराणसी में 131,बलिया में 128,बरेली में 126,जौनपुर में 112,नोएडा में 100 और गोरखपुर में 100 मरीज मिले।
राज्य में सबसे अधिक छह लोगों की मृत्यु कानपुर में हुयी जिसे मिलाकर यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 234 हो गयी है वहीं लखनऊ में 124,मेरठ में 113,आगरा में 99,वाराणसी में 87 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। सक्रिय मरीजों के मामले में लखनऊ पहले स्थान पर है जहां 4513 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। कानपुर में 4176 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।