नौ करोड़ से अधिक नागरिक कर चुके हैं मतदान

वाशिंगटन, अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले मतदान करने के अधिकार के तहत अब तक नौ करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिक अपना वोट डाल चुके हैं।

अमेरिकी चुनाव परियोजना की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9,00,55,033 अमेरिकी नागरिक मत पत्र के जरिये मतदान कर चुके हैं। वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में 13.8 करोड़ लोगों ने पहले मतदान किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5.7 करोड़ लोगों ने पत्र के जरिये मतदान किया है जबकि 3.27 करोड़ लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जाकर मतदान किया है।

Related Articles

Back to top button