नयी दिल्ली, पूर्णबंदी के उपरांत घरेलू विमान सेवा दुबारा शुरू होने के बाद से अब तक घरेलू मार्गों पर हवाई सफर करने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक ट्वीट में लिखा, “25 मई से उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद से अब तक एक लाख आठ हजार 210 उड़ानें रवाना हो चुकी हैं जिनमें एक करोड़ से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं। हम कोविड-19 से पहले के आंकड़ों की तरफ बढ़ रहे हैं।” उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को 1,393 उड़ानों में 1,19,702 यात्री रवाना हुये।
कोविड-19 के कारण देश में सभी नियमित यात्री उड़ानें 25 मार्च से रद्द कर दी गई थीं। दो महीने बाद 25 मई से उड़ानें दुबारा शुरू हुई थीं। पहले सरकार ने कोविड-पूर्व स्तर की तुलना में एक-तिहाई उड़ानों की ही अनुमति दी थी जिसे अब बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।