दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए

नयी दिल्ली, राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1007 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा करीब 30 हजार हो गया और 62 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 874 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1007 मामले आए और कुल संख्या 29943 पर पहुंच गई।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में वायरस से 11357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 358 लोग आज स्वस्थ हुए हैं और फिलहाल 17712 मामले सक्रिय हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 13405 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है और 255615 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा राजधानी में 183 कंटेन्मेंट जोन है।

राजधानी में कल तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 812 थी । पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 874 हो चुका है।

Related Articles

Back to top button