वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नयी दिल्ली m वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के विश्वभर में अब तक दर्ज किये गए कुल 2,25,89,017 मामलों में से आधे से अधिक मामले यानी 1,19,12,643 मामले भारत,अमेरिका और ब्राज़ील में दर्ज किये गए हैं।
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 2,25,89,017 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,92,475 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 55,73,743 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,74,248 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 35,01,975 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,12,304 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 68,898 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गयी है। वहीं इस दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 54,849 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 21,58,946 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,92,028 पर पहुंच गए हैं।
रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 939,833 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,058 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 599,940 संक्रमित हुए हैं तथा 12,618 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पेरू संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ चुका है और यहां अब तक 558,420 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 26,834 हो गयी हैं।
मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 543,806 हो गई तथा 59,106 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब आठवें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 513,719 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 16,183 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 391,849 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,671 लोगों की मृत्यु हुई है। स्पेन कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 377,906 संक्रमित है और 28,813 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 352,558 लोग संक्रमित है जबकि 20,264 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 324,196 हो गई है और 41,489 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने सऊदी अरब को पीछ छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 320,884 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6,517 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 303,973 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,548 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 290,958 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6209 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 287,959 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,822 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 256,118 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,418 लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 256,534 हो गई हैं और 30,434 लाेगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 254,520 हो गयी है और 6,058 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 231,292 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,263 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 192,797 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6,208 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9969, कनाडा में 9097, नीदरलैंड में 6204, इंडोनेशिया 6418, इक्वाडोर में 6200, स्वीडन में 5805, मिस्र में 5212, चीन में 4709, बोलीविया में 4305, रोमानिया में 3154, फिलीपींस में 2665, ग्वाटेमाला में 2379, यूक्रेन में 2225, स्विट्जरलैंड में 1991, पोलैंड 1925, पुर्तगाल में 1788, आयरलैंड में 1774, पनामा 1767, होंडुरास 1619, किर्गिजस्तान में 1495 और अफगानिस्तान में 1375 लोगों की मौत हो चुकी है।