यूपी मे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इस जिले मे मिले, ये है जिलेवार स्थिति?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनो से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की औसत रफ्तार के बीच रिकवरी रेट 58 फीसदी के इर्द गिर्द टिका हुआ है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 433 नये मामले सामने आये है वहीं इस दौरान 278 मरीज स्वस्थ भी हुये है जबकि सात की मौत हुयी है। राज्य में अब तक 10 हजार 536 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी है। इनमे से हालांकि 6185 मरीज स्वस्थ भी हुये है वहीं 275 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तीन बजे तक सबसे ज्यादा 46 मरीज दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिले हैं वहीं बुलंदशहर में 34,जौनपुर और मुजफ्फरनगर मेें 21-21,नोएडा में 20,मेरठ और लखनऊ में 18-18,कानपुर में 17,आगरा में 16 और अलीगढ में 15 मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित आगरा में रिकवरी की दर रफ्तार पकड़े हुये है। जिले में अब तक 956 मरीज जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके है जिनमें 50 की मृत्यु हो चुकी है हालांकि 795 स्वस्थ भी हुये हैं जिसके कारण यहां सिर्फ 111 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

वर्तमान में राज्य में सबसे अधिक 275 सक्रिय मरीज नोएडा में है जबकि कानपुर में 184,गाजियाबाद में 167, जौनपुर में 163,बस्ती में 142,अमेठी में 129,मेरठ में 122,लखनऊ में 122,आजमगढ़ में 118,वाराणसी में 108, बुलंदशहर मे 101 मरीजों का इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य के अलग अलग जिलों में स्थित कोविड लैब्स में अब तक तीन लाख 60 हजार 258 नमूने जांच के लिये आ चुके है जिनमें तीन लाख 46 हजार 684 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं 6185 की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में अभी 1446 कंटेटमेंट जोन अथवा हाटस्पाट अस्तित्व में है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 11308 सैम्पल की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4175 जबकि क्वारंटीन वार्ड में 7763 लोग हैं। प्रदेश के 75 जिलों में 4076 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6185 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कल 1211 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1084 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 127 पूल 10-10 सैम्पल के थेे। श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 1360119 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1199 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,09,124 सर्विलांस टीम द्वारा 84,04,269 घरों के 4.27 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अब तक 64746 लोगों से सम्पर्क किया गया।

Related Articles

Back to top button