लखनऊ, उत्तर प्रदेश के दो तिहाई से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ गयें हैं। सबसे खास बात यह है कि पुरूषों की तुलना मे महिलायें कोरोना वायरस से बचाव मे बहुत आगें हैं।
आज लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों से अब तक 1176 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1030 मामले एक्टिव हैं। अब तक 129 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
यूपी में लॉकडाउन में एसे पढ़ाई करवा रहें हैं यूनिवर्सिटी और कालेज ?
यूपी मे कुल 75 जिलें हैं। जिनमें 08 जनपद कोरोना संक्रमण शून्य हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 19.39 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.04 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 24.06 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8.5 प्रतिशत है। इसमें 78 प्रतिशत पुरूष जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है।