बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित मरीजों मे से ज्यादातर स्वस्थ हो गयें हैं।
एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉक्टर रोहतास यादव ने बताया कि रविवार को 10 और कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 586 हो गई है। राहत की बात यह है की अब तक 411 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 20 की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 155 एक्टिव मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
डॉक्टर रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में दस लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें खुर्जा में चार और बुलंदशहर, गुलावटी और सिकंदराबाद के इलाके में 2-2 मरीज मिले है।