Breaking News

मां ने अपनी बच्ची को तेंदुये के जबड़े से छुड़ाया, घायल बालिका अस्पताल में भर्ती

बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज स्थित रमपुरवा बनकटी में बुधवार की देर शाम एक तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया।

बेटी को जबड़े में देख मां तेंदुए से भिड़ गई। करीब 10 मिनट तक वह शोर मचाती हुई उससे संघर्ष करती रही। मां की चीख-पुकार सुनकर वहां पंहुचे लोगों ने हांका लगाना शुरू किया तो तेंदुआ जंगल में भाग गया।

वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि बुधवार की देर शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी किरन घर में बैठी थी। उसी दौरान दबे पांव एक तेंदुआ घर में घुस आया और उसे दबोच लिया। किरण के रोने की आवाज सुनकर घर में भोजन बना रही उसकी मां विमला भागकर आँगन में पहुंची तो बेटी को तेंदुए के जबड़े में देखकर हतप्रभ रह गई। अपनी बच्ची को छुड़ाने के लिए विमला तेंदुए से भिड़ गई। चीखते-चिल्लाते वह तेंदुए से संघर्ष कर वह बेटी को छुड़ाने की जिद्दोजहद करती रही। उसकी पुकार सुनकर वहाँ पहुंचे ग्रामीणों ने हांका लगाना शुरू किया।
लोगों की आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल बालिका को उपचार के लिए सीएचसी सुजौली में भर्ती कराया गया है। बालिका के गर्दन पर काफी चोट आई है।