नई दिल्ली, कोरोना वायरस के इलाज के दौरान एक सांसद का निधन हो गया है। सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
पूर्व मंत्री और आंध्र प्रदेश के तिरुपति से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद बल्ली दुर्गाप्रसाद राव का बुधवार की शाम कोरोना वायरस के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
श्री दुर्गाप्रसाद ने 1985 में अपने राजनीति की शुरुआत तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) में शामिल होकर की थी। वह 28 वर्ष की उम्र में नेल्लोर जिले के गुदुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। वह चार बार विधायक रह चुके हैं।
श्री दुर्गाप्रसाद 1955-99 तक चंद्रबाबू नायुडू के मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें तिरुपति लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया था और उन्होंने जीत हासिल की थी।
श्री दुर्गाप्रसाद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।