Breaking News

यूपी मे कौशांबी से मुगलकालीन तांबे के सिक्के बरामद, दो गिरफ्तार

arest

कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों के कब्जे से 171 मुगलकालीन तांबे के सिक्के बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसओजी और कोखराज थाने की पुलिस को सूचना मिली दो लोग 171 मुगलकालीन तांबे के सिक्के बेचने के लिए जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग के सकाढा तिराहा के पास अर्जुन सोनी निवासी अजूहा बाजार और भौतर निवासी उसके साथी मुकेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 171 मुगलकालीन तांबे के सिक्के बरामद कर लिये।

उन्होंने बताया कि सिक्को का वजन करीब 600 ग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। पुरात्तव विभाग के अधिकारियों से सिक्कों का परीक्षण कराया जाएगा।