श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाला 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड बर्फबारी के कारण शुक्रवार को बंद रहा।
इस बीच बर्फबारी और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण पीर-की-गली में फंसे एक बच्चे समेत करीब 20 लोगों को गुरुवार रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को मरम्मत और रख-रखाव के काम के लिए बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कल शाम को पीर-की-गली, दुबजन, जजनार समेत विभिन्न जगहों पर ताजा बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसल की स्थिति हो गई जिसके बाद एहतियात के तौर पर अधिकारियों को यातायात स्थगित करना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि आज सुबह मौसम में सुधार देखा गया है लेकिन अनुमति मिलने के बाद ही सड़क पर यातायात को बहाल किया जाएगा।