मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान देशभर में हुई सोने और चांदी की इतनी बिक्री

मुंबई, नये साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया गया।

नये साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा आयोजित करीब आधे घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग

दौरान देशभर में 100 किलो सोना बिका, जबकि चांदी की बिक्री 600 किलो रही।

पिछले सत्र के मुकाबले सोने में सुस्ती रही जबकि चांदी में तेजी के साथ कारोबार हुआ।

इस बार धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोने की लिवाली रही।

दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है, जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं।

देश में सोना-चांदी व आभूषण कारोबारी का शीर्ष संगठन आईबीजेए 11.56 बजे शुभ मुहूर्त में कुछ समय के लिए कारोबार का आयोजन किया।

आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग मे कारोबारियों ने नए साल में अपने नए सौदे किये।

दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद

है।

गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button