Breaking News

यूपी नतीजों के बाद पहली बार अखिलेश यादव से मिले मुलायम सिंह, कही ये बड़ी बात

लखनऊ,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. आज मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे.  इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

इस मुलाकात के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई।’ नेताजी ने यह बात कई बार दोहराई. इस दौरान मुलायम सिंह ने नई उर्जा और उत्साह के साथ आगे लड़ने को कहा.

मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्‍साहित दिखे और नेताजी ने भी उन्‍हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया

आपको बता दें, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में वापसी कर ली है. समाजवादी पार्टी  के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है.