मुलायम सिंह यादव की परेशानी बढ़ी, क्लीन चिट देने वाली फाइनल रिपोर्ट खारिज

लखनऊ, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दिक्कतें एकबार पिर बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उनको क्लीन चिट देने वाली फाइनल रिपोर्ट खारिज कर दी है।

वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पुलिस ने जांच मे क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन अब पुलिस की फाइनल रिपोर्ट सीजेएम आनंद प्रकाश ने खारिज कर दी है। सीजेएम ने सोमवार को मामले को परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए वादी को 11 फरवरी को बयान दर्ज कराने को कहा है।

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई, 2015 को गोमतीनगर थाने में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमे उन पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इस जांच मे, पहले दरोगा कृष्णानंद तिवारी ने 12 अक्तूबर, 2015 को, और फिर विवेचक व सीओ बाजार खाला रहे अनिल कुमार यादव ने 9 अक्तूबर 2018 को मुलायम सिंह यादव को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दिया था।

अमिताभ ठाकुर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी  बातचीत के रिकॉर्ड के अनुसार,  मुलायम सिंह उनके कार्यों से सहमत नहीं थे। अमिताभ ने आरोप लगाया कि विवेचक ने मुलायम सिंह के राजनीतिक रसूख को देखते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

Related Articles

Back to top button