मुलायम सिंह के परिवार ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि
August 17, 2018
लखनऊ, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश गमजदा है, देश की राजनीति से ही नहीं बल्कि खेल, सिनेमाजगत समेत सभी वर्गों से लोग उनके निधन के संदेश से बेहद दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार ने अटल बिहारी वाजपेयी को इस तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुलायम सिंह यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि अटल जी के निधन से देश नेतृत्व विहीन हो गया. वह बहुमुखी प्रतिभा और कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. राजनीति में उनकी क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता.
अखिलेश यादव ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक महान जीवन का अंत हो गया है, लेकिन एक प्रेरणा है, जो सदा जीवित रहेगी. अखिलेश यादव ने आज दिल्ली जा कर अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
वही समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्रीय क्षति बताया है. शिवपाल यादव ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संदेश में कहा कि अटल जी देश के ओजस्वी वक्ता एवं मुधुरभाषी व्यक्ति थे. सादगी उन्हें पसन्द थी. लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्य उनके भाषण को अन्त तक ध्यान से शांतिपूर्वक सुनते थे. उनके निधन से राष्ट्र को अपूर्णनीय क्षति हुई है. देश ने अपना एक महान नेता खो दिया है.