लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राज्यसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अपर्णा यादव ने ट्वीट कर जया बच्चन को राज्यसभा भेज जाने पर बधाई दी है. इसी के साथ ही उन्होंने लिखा है कि मेरे पति राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं और राज्यसभा के लिए मेरी उम्र नहीं है. मैं समाचार एजेंसियों की रिपोर्टिंग की निंदा करती हूं. राजनीति में उठने और लड़ने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष जो करता है वह उसका उत्तराधिकारी होता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरी सास के नाम का प्रयोग न करें.