मुंबई, देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने के कारण सोमवार को 10.30 बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई।
बृहन्मुंबई इलक्ट्रिक स्पलाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बीईएसटी) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ग्रिड के फैल होने की वजह से पूरे मुंबई में बिजली की आपूर्ति रूक गई है। महानगर के तीन बिजली आपूर्तिकर्ता- अदानी, टाटा और बीईएसटी ने संदेश जारी किया है कि बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम जारी है। इस दौरान शहर में ट्रेनों का परिचालन रूक गया है और एटीएम की सुविधा भी बाधित हो गई है।
बिजली आपूर्ति के बहाल होने में कुछ घंटे का समय लग सकता है। मुंबई सेंट्रल, ठाणे, जोगेश्वरी, वडाला, चेंबूर, बोरीवली, दादर, कांदिवली, मीरा रोड, भांडुप इलाके में बिजली आपूर्ति ठप्प हुई है।