मुन्ना बजरंगी हत्याकांड, भाई ने एक केंद्रीय मंत्री पर लगाया साजिश का आरोप
July 11, 2018
वाराणसी, पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या को गहरी साजिश का नतीजा बताते हुए उसके भाई राजेश सिंह ने इस मामले में एक केंद्रीय मंत्री के समेत सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े कई लोगों एवं नेताओं के शामिल होने की आंशका व्यक्त है।
वाराणसी में मंगलवार को गंगा किनारे मणिकर्णिका घाट पर अपने नाते रिश्तेदारों एवं समर्थकों के साथ मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कर करने पहुंचे राजेश सिंह ने संवादाताओं से बातचीत की। मुन्ना बजरंगी के भाई राजेश ने कहा, मेरे भाई को बीजेपी गवर्मेंट ने मरवाया है.उन्होंने उनके भाई की हत्या की साजिश रचने का आरोप केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर लगाया है.
मुन्ना बजरंगी की विधवा सीमा सिंह ने संवादाताओं से बातचीत में प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां के सरकारी तंत्र पर उनका भरोसा नहीं है। इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति की हत्या किये जाने की साजिश की जानकारी पहले ही मिली थी। इस बारे में जून में भी उन्होंने राज्य सरकार से अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कई बार निवेदन करने के बाद भी राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की इससे उन्हें सरकार की मंशा पर संदेह हो रहा है।
मुन्ना बजरंगी के जौनपुर स्थित पैतृक गांव पूरेदयाल से वाराणसी तक की अंतिम यात्रा में 100 से अधिक कारों के काफिले के साथ सैंकड़ों लोग शामिल हुए। राजनीति से जुड़ा कोई बड़ा चेहरा नहीं दिखाए लेकिन कई लोगों ने अपना चेहरा सफेद गमछे से ढका हुआ था। शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार होने तक पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था।