यूपी मे कानून व्यवस्था की हालत बद्तर, अदालत परिसर में, दिनदहाड़े वकील की हत्या

गोरखपुर,  बस्ती जिला अदालत परिसर में गुरूवार दोपहर को एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नही कराई गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि  जगनाराण यादव (63) अदालत परिसर में अपनी सीट पर बैठकर काम कर रहे थे। तभी करीब साढ़े तीन बजे एक युवक आया और उनसे बात करते-करते पिस्तौल निकालकर गोली मार दी।

आसपास के वकीलों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पिस्तौल लहराता हुआ फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल वकील को लेकर अस्पताल लेकर गयी जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button