Breaking News

दलित छात्र की हत्या से क्षुब्ध अखिलेश यादव का इलाहाबाद कार्यक्रम स्थगित, योगी से पूछा ये सवाल?

लखनऊ , दलित छात्र की हत्या से क्षुब्ध, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने, अपना पूर्व निर्धारित इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या को बेहद दुःखद बताते हुए योगी सरकार से सवाल किया है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गरीब, पिछड़े और दलित अपराधियों के शिकार क्यों बन रहे हैं। उन्होने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा देेने की भी मांग की है।

जानिए क्यों राजबब्बर ने लिखा सीएम योगी को पत्र….

आरएसएस प्रमुख को, राहुल गांधी ने क्यों कहा-‘शर्म आती है आप पर’

दलित छात्र की हत्या पर मायावती का योगी सरकार पर हमला, भेजा प्रतिनिधिमंडल

इलाहाबाद कार्यक्रम स्थगित

14 फरवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का उद्घाटन होना था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश यादव को शामिल होना था। लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ही LLB के दलित छात्र दिलीप सरोज की दबंगों द्वारा बेरहमी से कूच-कूच कर पीटने से मौत की घटना से क्षुब्ध होकर अखिलेश यादव  ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

जानिये, अखिलेश यादव ने क्यों सीएम योगी से माफी मांगने के लिये कहा ?

निर्णय पर पहुंचने की प्रवृत्ति से बचे मीडिया- मनोज सिन्हा

केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, कुछ इस तरह मना रहें खुशी

उत्तर प्रदेश अपराधियों के हवाले

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है,  उत्तर प्रदेश अपराधियों के हवाले है। जहां एक ओर अपराधी बेखौफ घटनाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस मुठभेड़ की आड़ में निर्दोषों को ठिकाने लगाने में जुटी है। अखिलेश यादव ने आज  जारी बयान में कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि स्नातक के छात्र दिलीप सरोज  की इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना के कटरा स्थित कालका रेस्टोरेन्ट में दबंगों द्वारा बेरहमी से कूच-कूच कर पीटने से मौत की घटना इस बात का प्रमाण है कि सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

मोदी को ओबीसी साबित करने पर तुले नरेश अग्रवाल पर, जानिए क्यों भड़का वैश्य समाज

आखिर योगी सरकार को शुरू करना पड़ा अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट, जानिए क्यों.

गिनायी हत्याओं की सूची

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दस महीने के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। पिछले दिनों में मेरठ में महिला और उसके बेटे की दिनदहाड़े हत्या के बाद बुलंदशहर में दूध वाले को पीट-पीट कर घायल किया जाना, बरेली में तीन हत्या, नोएडा में पुलिस द्वारा हत्या, संगम नगरी में भूसा व्यापारी की हत्या जैसी घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि बदमाश बेखौफ हो गये हैं।

जानिये क्यों मायावती ने इस वरिष्ठ बसपा नेता से छीने सारे पद ?

गोरखपुर – फूलपुर उपचुनाव- भाजपा के लिये राह आसान नही

अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का बताया फार्मूला

समाजवाद पर हमला- संविधान पर हमला

अखिलेश यादव ने कहा है कि कोई घण्टा ऐसा नहीं बीतता जब राज्य में किसी न किसी कोने में आपराधिक घटना न घटती हो। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्रीगण कानून का पालन नहीं कर रहे हैं और अलोकतांत्रिक आचरण करते हुये स्तरहीन भाषा बोलते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विपक्ष पर आक्षेप किया जाना लोकतंत्र पर हमला है। शीर्ष नेतृत्व द्वारा समाजवाद पर हमला संविधान पर हमला है।

मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा पदाधिकारियों को दिये विशेष निर्देश

ये क्या हुआ, आजम खां और उनके बेटे को मिली……

शिवपाल यादव ने क्यों इस वरिष्ठ नेता को समाजवादी पार्टी से बाहर करने का छेड़ा अभियान ?

गरीब, पिछड़े और दलित हो रहें अपराधियों का शिकार

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रागद्वेष के आधार पर आचरण कर रही है। आम नागरिक वर्तमान शासन व्यवस्था से आतंकित हैं। भाजपा कार्यकर्ता थानों पर हमला कर रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गरीब, पिछड़े और दलित अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। एक साल होने को है विकास तो छोड़िये कानून-व्यवस्था कायम करने में ही राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से मांग की है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मृतक छात्र के परिवार को 50 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाये।

यहां मिला कई करोड़ टन सोने का भंडार, अन्य कई खनिजों का भी पता चला

मेघालय विधानसभा चुनाव में छिड़ा सोशल मीडिया पर संग्राम ,देखिए कौन आगे

भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित,सुभाष यादव का बढ़ा कद….

 सपा का सरकार के साथ संगठन मे भी सामाजिक न्याय पर जोर, जारी किया ये सर्कुलर

नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसे जमा कराने वालों को, मोदी सरकार दे रही एक और मौका

सीएम योगी भी चले मुलायम सिंह की राह पर, 31 मार्च से यूपी मे होगा ये बड़ा परिवर्तन