Breaking News

मुस्लिम समाज कल मनाएगा ईद

अजमेर , राजस्थान के अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज कल ईद मनाएगा। ईदुलफितर के मौके पर शनिवार को बोहरा मुस्लिम समाज लॉकडाउन की सख्ती से पालना करते हुए घरों में ही नमाज अदा करेगा और अमन चैैन खुशहाली एवं कोरोना मुक्ति के लिए अल्लाह से दुआ करेगा।

समाज के हाजी मोहम्मद अली बोहरा ने बताया कि आज शुक्रवार जुम्मे को मुस्लिम बोहरा समाज के रोजे का 30वां दिन है और यह रमजान माह का आज आखिरी रोजा होगा। ऐसे में आखिरी रोजे के अगले दिन ही समाज में ईदुलफितर का त्योहार मनाए जाने की परंपरा है जिसको अजमेर में बहुत ही शिद्दत और अकीदत के साथ घरों में पूरा किया जाएगा।

अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र के नजदीकी बोहरा समाज की मस्जिद में भी लोग जमा नहीं होंगे और ईद की खुशियों को घर से ही साझा करेंगें।

उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बोहरा समाज में हर धार्मिक रस्म आम मुसलमानों से एक दिन पहले किए जाने की परंपरा है और यह समाज शांत स्वभाव वाला माना जाता है।