यूपी पुलिस की मुठभेड़ में रोहित और राकेश यादव मारे गये, दो पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश मारे गये जबकि दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नई मंड़ी इलाके में सुबह करीब पांच बजे बिलासपुर मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश रोहित उर्फ सांडू और 50 हजार का इनामी राकेश यादव मारा गया ।

उनके पास से दो पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक अजय कुमार और कांस्टेबल विनित त्रिपाठी भी घायल हो हुए हैं ।

दोनों को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मारे गये बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट आदि के अनेक मामले दर्ज हैं ।

पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।

Related Articles

Back to top button